बनें गेस्ट ब्लॉगर : करें गेस्ट पोस्ट
प्रतिभा किसी एक माञ का अधिकार नहीं है, यह हर किसी के भीतर छिपी होती है, बस जरूरत होती है एक मौके की। हममें से बहुत से लोगों को वह मौका नहीं मिल पाता है कि वह अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को बाहर ला सके। ये मौका अब आपके पास है माय बिग गाइड को अबतक आपने पढा और सराहा है जिसके लिये हम आपके अाभारी हैं, लेकिन अब आप भ्ाी माय बिग गाइड का हिस्सा बन सकते हैं हम आपको सादर आमंत्रित करते हैं कि आप हमारे साथ ब्लॉगिंग करें और अपने अन्दर छिपे ब्लॉगिंग के कुलबुलाते कीडें को बाहर लायें -
हमें गेस्ट पोस्ट भेजने से पहले कुछ बातें जान लें-
- हम केवल हिन्दी भाषा में भेजी गयी गेस्ट पोस्ट स्वीकार करेगें।
- गेस्ट पोस्ट कोई भी कर सकता है। ब्लॉगर, हाउस वाइफ, स्टूडेंट अादि। बस आपके पास लोगों के काम की जानकारी होनी चाहिये।
- गेस्ट पोस्ट में दी गयी जानकारी बिलकुल नयी होनी चाहिये यानि खुद आपके शब्दों में लिखी होनी चाहिये। इंटरनेट से, किसी वेबसाइट से या किसी ब्लॉग से कॉपी की गयी या चुरायी गयी नहीं होनी चाहिये।
- यदि अपना परिचय भी पोस्ट के साथ प्रकाशित करने के इच्छुक हैं तो अपने बारे में संक्षिप्त जानकारी, अपना फाेटो और सोशल मीडिया प्रोफ़ाइलों के लिंक भी हमें अवश्य भेजें।
- यदि आप अपना ब्लॉग चलाते हैं तो उसका लिंक भी हमें अवश्य भेजें।
- गेस्ट पोस्ट से आप अपनी पहचान बना रहें हैं इसलिये गुणवत्ता पर अवश्य ध्यान दें।
- जो पोस्ट या जानकारी आप हमें दे उसे अन्य कहीं और प्रकाशित न करें।
- आपकी पोस्ट का प्रकाशित करने का अन्तिम निर्णय माय बिग गाइड का होगा।
- गेस्ट पोस्ट प्रकाशन के एवज में किसी प्रकार का अनुदान या भत्ता नहीं दिया जायेगा।
इन विषयों पर आप हमें गेस्ट पोस्ट भेजें -
हम केवल तकनीकी क्षेञ से जुडी जानकारियों काे ही माय बिग गाइड पर प्रकाशित करते हैं। इसलिये केवल नीचे दिये गये विषयों पर ही गेस्ट पोस्ट भेजने का कष्ट करें-
- ई-गवर्नेंस से सम्बन्धित कोई भी जानकारी
- महिलाओं के लिये तकनीकी जानकारी और टिप्स
- बच्चोें के लिये तकनीकी जानकारी और टिप्स
- एमएस ऑफिस (वर्ड, एक्सल, पावर पाइंट) फोटोशॉप, कोरल-ड्रा, इन्टरनेट, पेजमेकर, विंडोज एक्सपी, विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 10 के टिप्स और ट्रिक्स
- कम्प्यूटर तकनीकी क्षेत्र की बेहतरीन ज्ञानवर्धक जानकारियॉ और रोचक तथ्य
- अन्य कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की बेहतरीन जानकारी हिंदी में
- स्मार्ट फोन और एंड्रॉयड के टिप्स और ट्रिक्स
इसके अलावा आप हमें कोई भी तकनीकी जानकारी भेज सकते हैं चाहे वह किसी भीे क्ष्ोञ से जुडी हो इससे कोई फर्क नहीं पडता, यह जानकारी चिकित्सा, शिक्षा, व्यापार, महिलाओं, बच्चों, प्रोफेशनल ब्लॉंगिंग कहीं से जुडी हो सकती है।
कैसे भेजें गेस्ट पोस्ट -
- आप हमें bhanuja@live.com गेस्ट पोस्ट भेज सकते हैं।
- आप गेस्ट पोस्ट हमें केवल एम0एस0वर्ड, नोटपैट टाइप कर ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं।
- वर्ड और नोटपैड में आप टाइपिंग के लिये अगर हो सके तो यूनिकोड फाण्ट का प्रयोग करें।
- अगर आपके पास यूनिकोड फाण्ट उपलब्ध नहीं है तो आप hindi font kruti dev और devlys फ़ॉन्ट में भी टाइप कर सकते हैं।
- गेस्ट पोस्ट से सम्बन्धित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये आप हमें कमेंन्ट के माध्यम से अवगत करा सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment